रिपोर्ट-कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)
रामनगर (बाराबंकी):लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरयू (घाघरा) नदी के ऊपर स्थित संजय सेतु की हालत जर्जर हो चुकी है। इसे देखते हुए पुल की मरम्मत का कार्य 18 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है, जो 20 अप्रैल तक चलेगा।
ट्रैफिक जाम और डायवर्जन:
शुक्रवार को मरम्मत कार्य के दौरान पुल के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाराबंकी जिला प्रशासन ने तत्काल ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इससे अब सेतु पर यातायात का दबाव काफी कम हो गया है।
डायवर्जन की व्यवस्था:
मरम्मत के चलते भारी वाहनों को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोतवाली नगर क्षेत्र के चौपुला बाईपास से होकर सफदरगंज के रास्ते अयोध्या की ओर भेजा जा रहा है। यह व्यवस्था गोंडा व बहराइच की ओर जाने वाले यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु की गई है।
मरम्मत कार्य का विवरण:
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के कर्मचारियों द्वारा संजय सेतु के जॉइंट्स और अप्रोच पर कंक्रीट मसाले से मरम्मत की जा रही है। पुल के कई जॉइंट में दरारें देखी गई थीं, जिन्हें अब ठीक किया जा रहा है।
रेजिडेंट इंजीनियर अनंत मौर्य ने बताया कि “बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर संजय सेतु के जॉइंट में दरार आ गई थी, जिसका मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।”
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था:
सेतु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रामनगर पुलिस टीम को मौके पर तैनात किया गया है। ट्रैफिक आरक्षी नरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य है और मरम्मत कार्य प्रतिदिन शाम 4 बजे तक चलता है। सेतु की ट्रैफिक व्यवस्था में फतेहपुर थाना एवं बदोसराय ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही।