क्षेत्रीय प्रशासन को दी गई सूचना, पीड़ित ने मुआवजे की लगाई गुहार
रामनगर से कृष्ण कुमार शुक्ल की रिपोर्ट
रामनगर (बाराबंकी)तहसील रामनगर अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में शनिवार की भोर एक तेज आंधी-तूफान ने ग्रामीणों के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवा के झोंकों और बारिश के कारण गांव में कई स्थानों पर नुकसान की सूचना है, जिसमें बुधेड़ा ग्राम के ग्रामीण कमलेश कुमार वर्मा का घर प्रमुख रूप से प्रभावित हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार वर्मा के मकान की पक्की ईंटों से बनी दीवार तेज हवाओं के कारण भरभराकर गिर गई। दीवार के साथ ही टिन शेड भी तेज हवा में उड़ गया, जिससे मकान के अंदर रखी घरेलू वस्तुएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के समय घर के सदस्य अंदर ही मौजूद थे, पर सौभाग्यवश किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पीड़ित कमलेश कुमार वर्मा ने बताया, “सुबह करीब 4 बजे के आसपास तेज रफ्तार से तूफान आया। मेरे मकान की मजबूत पक्की दीवार भी इसका सामना नहीं कर पाई और गिर गई। टिन शेड उड़ गया और घर के अंदर रखा सारा सामान बारिश में भीग कर खराब हो गया है। इससे मुझे भारी नुकसान हुआ है।”कमलेश कुमार ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग करते हुए कहा कि उनके पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वे स्वयं यह नुकसान पूरा कर सकें। उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजा दिए जाने की अपील की है।घटना की जानकारी ग्राम प्रधान राममिलन एवं क्षेत्रीय लेखपाल राहुल कुमार को दे दी गई है। लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने की बात कही गई है। प्रशासन की ओर से शीघ्र राहत कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।ग्राम पंचायत बुधेड़ा में इस आंधी-तूफान के चलते अन्य लोगों के घरों और खेतों को भी आंशिक नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है।