सिरौली-गौसपुर बाराबंकी । वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हरे फलदार आम के पेड़ों पर लगातार आरा चलाया जा रहा है। थाना बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम अद्रा में शुक्रवार को एक आम की बाग में फलदार आम का पेड़ लकड़ी ठेकेदार द्वारा काटा गया है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरे आम की कटी हुई लकड़ी वाहन सहित बरामद करके मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली बदोसराय के अद्रा गांव में प्राथमिक विद्यालय के पीछे महेंद्र कुमार की बाग में एक आम का फलदार वृक्ष को बोटा काटकर उसे वाहन पर लादा जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आम के पेड़ की कटी हुई लकड़ी व वाहन बरामद करके कोतवाली ले आई । कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने ठेकेदार शकील के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम सहित चार धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।