Naradsamvad

[post-views]

Farewell party at SN Sen Girls College | एसएन सेन बालिका महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी: बीएससी थर्ड ईयर की खुशी सैनी बनीं मिस फेयरवेल, छात्राओं ने दी सीनियर्स को विदाई – Kanpur News


कानपुर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसएन सेन बालिका महाविद्यालय पीजी कॉलेज के विज्ञान संकाय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुमन, प्रो गार्गी यादव, डॉ प्रीति सिंह और डॉ शिवांगी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शनिवार को शाम 4 बजे कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमें बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य और कविता पाठ प्रस्तुत किए। तीन स्तरीय स्क्रीनिंग के बाद बीएससी तृतीय वर्ष की खुशी सैनी को मिस फेयरवेल चुना गया।

प्राचार्य सुमन ने छात्राओं को कठोर परिश्रम का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह ने विजेता खुशी सैनी को क्राउन पहनाया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह नए सफर का पहला कदम है।

कार्यक्रम का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा माही तिवारी ने किया। जानवी, प्रार्थना, एकता, श्रद्धा और रोशनी ने नृत्य प्रस्तुत किया। सीनियर छात्राओं को गिफ्ट भी दिए गए।

कार्यक्रम में प्रो गार्गी यादव, डॉ प्रीति सिंह, डॉ शैल बाजपेयी, डॉ शिवांगी यादव, डॉ समीक्षा सिंह और डॉ प्रीता अवस्थी सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608659
Total Visitors
error: Content is protected !!