Rakesh pachauri | मथुरा42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में एक चाऊमीन के ठेले में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे रिफाइनरी के गेट नंबर 9 के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ।
आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। एक राहगीर ने पेट्रोल पंप से आग बुझाने का सिलेंडर मांगा, लेकिन पंप कर्मचारियों ने देने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। राहगीरों ने मिट्टी और पानी डालकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस घटना में ठेले पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार, ठेला संचालक गैस सिलेंडर से चाऊमीन और बर्गर बना रहा था। इसी दौरान गैस पाइप लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और पूरा ठेला इसकी चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। राहगीरों और गाड़ी चालकों की मदद से आग पर काबू पाया गया और स्थिति सामान्य हुई।