केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली जूनियर और सीनियर वर्ग की जूडो चैंपियनशिप खेली जाएगी। प्रदेशीय समन्वय बालक और बालिका जूडो प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में आठ-आठ भार वर्गों में मुकाबले होंगे। 18 से 20 मार्च तक जूनियर वर्ग और 19 से 2
.
लखनऊ टीम का ट्रायल
आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली लखनऊ टीम के गठन को चयन ट्रायल 17 मार्च को केडी बाबू सिंह स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेई क्रीड़ा संकुल में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में शामिल होने को खिलाड़ी प्रशिक्षक जया साहू से संपर्क कर सकते हैं।
जूनियर और सीनियर वर्ग में इस भार वर्ग के मुक़ाबले होंगे
- बालक वर्ग में 55, 60, 73, 81, 90, 100 से कम भार वर्ग के मुकाबले होंगे। 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग के मुकाबले भी होंगे।
- बालिका वर्ग में 44, 48, 52, 57, 63, 70 और 78 किग्रा से कम भार वर्ग में मुकाबले होंगे। 78 किग्रा से अधिक भार वर्ग के मुकाबले भी खेले जाएंगे गे।