Naradsamvad

[post-views]

A youth died due to alcohol intoxication in Mainpuri | मैनपुरी में शराब के नशे में युवक की मौत: डीजे पर डांस के बाद खेत में मिला शव, परिजनों का आरोप-दोस्तों ने पिलाई ज्यादा शराब – Mainpuri News


मैनपुरी1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैनपुरी के विछवा थाना क्षेत्र में होली पर गुलाब सिंह की शराब के अत्यधिक सेवन से मौत हो गई। गुलाब सिंह ने होली के दिन शराब का सेवन किया। डीजे पर जमकर डांस किया। शराब के नशे में वह गांव में घूमते रहे और कई लोगों के घर भी गए। बाद में वह गांव के बाहर खेतों में जाकर लेट गए।

जब शाम को गुलाब सिंह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खेतों में उन्हें बेहोश अवस्था में पाया गया। तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ साथियों ने गुलाब सिंह को जानबूझकर ज्यादा शराब पिला दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1626624
Total Visitors
error: Content is protected !!