सुलतानपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुलतानपुर के हनुमानगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई।
सुलतानपुर के हनुमानगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। सांसापुर हनुमानगंज निवासी सुरेश कुमार वर्मा (42) रविवार सुबह निर्माणाधीन वाराणसी फोरलेन के हनुमानगंज बाईपास पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे।
सुबह 6 बजे के करीब एक डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। डंपर ईंट भट्ठे से मिट्टी गिराकर खाली लौट रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरेश सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
गंभीर हालत में उन्हें पहले जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चार दिन तक चली जिंदग की जंग के बाद गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई।
देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिल गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच करके मामला दर्ज किया जाएगा।