Naradsamvad

[post-views]

Bike collided with truck in Etawah, two died | इटावा में ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत: गुस्साए लोगों ने किया पथराव, ट्रक में की तोड़फोड़, स्थानीय पत्रकार को पीटा – Etawah News


उवैश चौधरी | इटावा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर नगला दलप के पास एक बाइक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान परशूपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय लालू और 8 वर्षीय सार्थक के रूप में हुई है। लालू मजदूरी का काम करता था। दोनों इकदिल कस्बा से अपने गांव लौट रहे थे। बिरारी ओवरब्रिज के पास यह हादसा हुआ। घटना के गवाहों के अनुसार, बाइक एक नाबालिग चला रहा था।

हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने वाहनों पर पथराव किया, जिससे एक बस और दो ट्रकों के शीशे टूट गए। घटना की कवरेज कर रहे पत्रकार संजीव कुमार के साथ मारपीट की गई। उनका मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें चोटें आईं। लोगों ने ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया।

सीओ सिटी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। हादसे के बाद ट्रक चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। जिला अस्पताल में भी कुछ परिजनों ने नशे की हालत में पत्रकारों से हाथापाई की और उनकी माइक आईडी तोड़ दी।

घायल पत्रकार संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना पर कवरेज करने गए थे। जिस पर नशे में दोस्त परिजनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल लूट कर भाग गए।

हाइवे से जा रहे राहगीर के ऊपर भी पत्थर फेंके जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। जिसका अस्पताल में उपचार किया गया। घायल ने बताया कि हाईवे पर जाम लगा रखा था और पुलिस पब्लिक सबके ऊपर यह लोग पथराव कर रहे थे।

सीओ सिटी ने बताया कि बाइक तेज गति से थी। उसके पीछे ट्रक में घुसने से दो लोगों की मौत हुई है। गुस्साए लोगों ने हंगामा व पथराव किया था, उन्हें समझाकर शांत कराया गया है। जो इस पथराव में घायल हुए उनके भी प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

देखें फोटो



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1629824
Total Visitors
error: Content is protected !!