कृष्ण कुमार शुक्ला(नारद संवाद एजेंसी)
रामनगर बाराबंकी।थाना राम नगर की महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा मिशन शक्ती अभियान के तहत ग्राम डीह मजरे अशोकपुर चाचू सराय में महिला उप निरीक्षक नीतू ,आरक्षी सविता ,आरक्षी अंजली नें मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय पायलट प्रोजेक्ट ऑपरेशन गरुड़ के तहत् महिला एवं बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी और हेल्पलाइन नंबर 1930 की विस्तृत जानकरी प्रदान कर एंटी रोमियो टीम अभियान शक्ति दीदी के तहत महिलाओं/बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध , बाल विवाह ,पास्को एक्ट, गुड टच ,बैड टच, वन स्टॉप सेंटर, महिला व बच्चो की मानव तस्करी, महिला संबंधी कानून, महिलाओं के लिए विधिक सहायता, परामर्श केंद्र एवं एंटीरोमियो चेकिंग के बारे में अवगत कराया गया महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-
112, पुलिस आपातकालीन सेवा
1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
1076 ,माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
108 ,एंबुलेंस सेवा
1930, साइबर क्रा इम
1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
102 ,स्वास्थ्य सेवा
के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया ।