Naradsamvad

प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर पूर्व में निष्कासित ब्लॉक अध्यक्ष के बयान का किया खंडन 

 

 

रामनगर बाराबंकी।प्रधान संघ के संगठन से निष्कासित कथित व्यक्ति द्वारा अपने को ब्लॉक संघ का अध्यक्ष बता कर प्रधान संगठन विरोधी बयान दिया गया है जो असंवैधानिक है। प्रधान संगठन के विरुद्ध बयान देने वाले व्यक्ति की निष्क्रियता स्वार्थलोलुपता,प्रधान संगठन विरोधी कार्यो के कारण पूर्व में ही विकासखंड के समस्त प्रधानों द्वारा बैठक कर प्रस्ताव पास कर राहुल वर्मा को पदच्युत कर दिया गया था और ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव होने तक समस्त अधिकार जिलाध्यक्ष में निहित किये जा चुके थे ।रामनगर खंड विकास कार्यालय में बीडीओ की शह पर हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध किए जा रहे प्रधानों के प्रदर्शन को प्रधान संगठन से पदच्युत ब्यक्ति द्वारा समाप्त किए जाने संबंधित घोषणा असंवैधानिक हैं ।उक्त विचार प्रधानों द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष प्रधान संघ रामकुमार मिश्र ने आज उपस्थित प्रधानों के बीच महादेवा अतिथि गृह में व्यक्त किये। श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में विकासखंड के लगभग 60 प्रधानों का समर्थन हमें प्राप्त है और अल्प समय में खराब मौसम होने के बावजूद भी वर्तमान स्थिति में 40 प्रधान उपस्थित भी हैं,जिससे यह साफ हो रहा है कि 11 सितम्बर को रामनगर ब्लाक सभागार में तथाकथित स्वयंभू व्यक्ति द्वारा अपने को प्रधान संघ का ब्लाक अध्यक्ष बता कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना असंवैधानिक है। श्री मिश्रा ने कहा कि 17 सितंबर तक जिला प्रशासन ने संगठन को आश्वासन दिया था कि रामनगर ब्लॉक में बीडीओ ब्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी,यदि उक्त समयावधि में कार्रवाई नहीं होती है तो 18 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देकर पुन: प्रधान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर प्रवेश शुक्ल शैलेन्द्र सिंह,लवलेश वर्मा, विमला देवी, सुनील कुमार, मोहम्मद हारुन, नेहा मिश्रा, विमलेश कुमार, गरिमा यादव ,सरस्वती, अब्दुल हमीद ,सुधाकर वर्मा, उषा सिंह, दुर्वेश कुमार, धर्मराज, आशा वर्मा, राकेश कुमार ,राजकुमारी, मोहम्मद उस्मान, श्रीकांत, मीना देवी ,सूरज सिंह ,उषा सिंह, संगीता देवी, गुड़िया देवी सहित कई दर्जन प्रधान उपस्थित रहे

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

596184
Total Visitors
error: Content is protected !!