कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
बाराबंकी।रामनगर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।जिसमे बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत,पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।सांसद ने अपनी निधि से दी गई धनराशि से निर्मित शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया।रेफरी अरविंद यादव कुलदीप प्रताप सिंह एवं अमृत लाल यादव के निर्देशन में बालक बालिकाओं की कबड्डी, रस्सा कशी,धीमी साइकिल, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।बालक वर्ग में धीमी साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदय राज, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान छवि रावत, ऊंची कूद प्रतियोगिता में ज्ञान सिंह यादव को प्रथम स्थान, संजय यादव को द्वितीय अवधेश कुशवाहा को तृतीय स्थान मिला। कबड्डी बालक में राणा प्रताप टीम विजेता रही। सांसद ने विजयी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग से नरेंद्र कुमार एवं बालिका वर्ग से शुभांगी गुप्ता विजई रही। लंबी कूद में आंचल सिंह व लव कुश कुमार को प्रथम स्थान मिला। रस्सा कशी बालिका टीम महारानी लक्ष्मीबाई व बालक वर्ग में मेजर ध्यानचंद टीम विजई हुई। सांसद ने कहा हमारे मोदी और योगी सरकार खेलो इंडिया के तहत ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को निखार रही है।खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से छिपी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी जिला, मंडल, राज्य स्तर पर होने वाले खेलों में भाग लेकर गुरुजनों व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने आए हुए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि हार जीत की परवाह न करते हुए खेल प्रतियोगिता में भाग ले, हार के बाद जीत निश्चित है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामकुमार सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह क्रीड़ा प्रभारी अखिलेश पटेल,प्रोफेसर एच के मिश्र, विश्वेश कुमार मिश्र, अमरजीत सिंह,डॉ के पी सिंह, डॉ संजय तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, नवीन राठौर, सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।