Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
[post-views]

चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग गृहस्ती का सामान जलकर राख

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज रामनगर महादेवा बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर की महादेवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की बीती रात्रि ग्राम पंचायत मल्लापुर में करीब ग्यारह बजे रामानन्द वर्मा पुत्र जगत राम वर्मा की खाना बनाने वाली छप्पर नुमा झोपड़ी में अज्ञात कारणों से चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई।जिससे झोपड़ी में रखा घर ग्रहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।काफी शोर शराबा सुनकर कई ग्रामीण आ गए तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था।दूसरे दिन पीड़ित परिवार के द्वारा ग्यारह बजे डायल 112 पर आग लगने की सूचना दी गई तो, मौके पर स्थानीय पुलिस एवं फायर टैंडर द्वारा सुलग रही आग को बुझा दिया गया।महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया आग लगने की सूचना रात्रि में पुलिस को नहीं दी गई,दूसरे दिन पी आर वी 112 को सूचना दी गई।किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।केवल गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1599187
Total Visitors
error: Content is protected !!