Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
एक अनोखा मुस्लिम भक्त…करता है भगवान हनुमान की सेवा, अखाड़े में फ्री देता है पहलवानों को ट्रेनिंग ‘उनका नाम खराब मत करो’, एआर रहमान के बचाव में उतरीं Ex वाइफ सायरा, बताई तलाक की वजह World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News The healthy season has arrived, now take care of your heart | हेल्थी सीजन आया, अब दिल का भी रखे ख्याल: कानपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञों ने दी कोलेस्ट्राल कम लेने की सलाह – Kanpur News Scooty riding miscreants looted a woman’s earrings in Meerut | मेरठ में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूटे: पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही – Meerut News न मशीन की जरूरत, न बड़े निवेश की, घर बैठे शुरू करें ये काम, हजारों में होगा…

महादेवा महोत्सव की दंगल प्रतियोगिता में बाराबंकी डीएम, एस पी का माला पहनाकर भव्य स्वागत

 

कृष्ण कुमार शुक्ल
महादेवा महोत्सव 2023
रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के छठे दिन दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार, एस पी दिनेश कुमार सिंह ने पहुंचकर चार चांद लगा दिए उन्होंने दंगल का भव्य शुभारंभ किया।जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार, एस पी दिनेश कुमार सिंह ने महादेवा महोत्सव के दंगल में पहुंचकर दो पहलवानों को कुश्ती लड़ाया ,नेपाल के लकी थापा पहलवान व दूसरा पहलवान कलवा मध्यप्रदेश के बीच शानदार कुश्ती हुई जिसमे जीत नेपाल के लकी थापा पहलवान की हुई। वहीं पर जिलाधिकारी का भव्य स्वागत माला पहनाकर किया गया जिसमें पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी हनुमान गढ़ी के महंत बाबा बलराम दास रहे।महादेवा महोत्सव के दंगल का एस डी एम नागेंद्र पांडे ,सी ओ हर्षित चौहान ने बाबा भीम दास पहलवान रामनगर व जग्गा पहलवान पंजाब का हाथ मिलवाकर प्रथम कुश्ती दंगल में लड़ाकर शुभारंभ किया।जिसमे जग्गा पहलवान ने पटक कर आसानी से जीत हासिल की।दूसरी कुश्ती थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पांडे व भाजपा नेता प्रवेश शुक्ल ने लकी थापा पहलवान नेपाल व मुन्ना पहलवान राजस्थान को हाथ मिलाकर लड़ाया इनके के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई।नेपाल का थापा भारी पड़ा।लकी थापा ने जीत हासिल की।तीसरी कुस्ती वकार पहलवान सहारनपुर मोंटी पहलवान दिल्ली के बीच हुई जिसमे बराबर का मुकाबला हुवा।चौथा मुकाबला विधायक शरद अवस्थी ने गुड्डू पहलवान राजस्थान व मोहम्मद रिजवान गनी जम्मू कश्मीर के बीच हुई जिसमे जीत रिजवान गनी पहलवान की हुई।अगला मुकाबला पहलवान विश्वजीत मथुरा, रवी कानपुर के बीच कुश्ती महंत बलराम दास विधायक शरद अवस्थी,प्रवेश शुक्ल अनिल अवस्थी ने लड़ाई। जिसमे कुश्ती बराबर पर छूटी।सचिन पहलवान सोनीपत हरियाणा व रवि पहलवान कानपुर के बीच कुश्ती शुरू की गई जिसमे कांटे की टक्कर हुई। जिसमे जीत रवि पहलवान कानपुर की हुई।इसी क्रम में अगली कुश्ती जम्मू कश्मीर पहलवान रिजवान व सोनू राजस्थान के बीच हुई जो बराबर पर छूटी।अगली कुश्ती मोंटी पहलवान व रवि पहलवान के बीच हुई बराबरी पर छूटी।अगली कुश्ती आसीन पहलवान हरियाणा रामनगर पहलवान सत्यम यादव के बीच हुई छूट गई।इसी क्रम में अंतिम कुश्ती चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष त्रिपाठी ने कराई जिसमे लकी थापा पहलवान नेपाल व भारीभरकम वजन पहलवान 140 किलो के जग्गा पहलवान के बीच में कुश्ती हुई जिसमे कांटे की टक्कर हुई और नेपाल के पहलवान की शानदार जीत हुई।बता दे दंगल में महादेवा बाग का मैदान खचाखच भरा हुवा था लोग पेड़ो पर चढ़कर कुश्ती का आनंद हजारों श्रोता ले रहे थे।रामनगर पुलिस प्रशासन को जनता को रोकने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिससे लगी बैरीकेडिंग टूट गई।सीओ हर्षित चौहान ,कोतवाल रत्नेश पांडे ने जब मोर्चा संभाला तब जाकर जनता शांत हुई।तब तक एल आई यू के राम उग्रेस भी पहुंच गए तब भी जनता का दंगल प्रेम कम नही हुवा।इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल अवस्थी, लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व छात्र नेता एडवोकेट रवि शंकर मिश्रा अमित अवस्थी श्यामू अवस्थी मोहित अवस्थी लेखपाल अजय सिंह आमीन प्रदीप सिंह नूर मोहम्मद ठेकेदार अखिलेश पांडे गुल्ले यादव सहित दंगल देखने वाले लाखों प्रेमी मौजूद रहे।

 

भोजपुरी ,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने महादेवा महोत्सव में अपनी आवाज से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध:

(मेघना मिश्रा ने हे संभू बाबा मेरे भोले नाथ गीत गाकर महादेवा महोत्सव किया शिवमय)

एल
रामनगर बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में शनिवार को सांस्कृतिक मंच से भोजपुरी ,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने भोजपुरी फिल्मी गानों एवं भक्ति भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत भगवान शिव की आराधना नीलकंठ कैलाशपति, प्रस्तुत करके श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसके उपरांत महाकाल का दीवाना ,भोले तेरे नाम का डंका, ओंकार है शिव, सुना कर खूब वाहवाही लूटीं जिससे तालियों से श्रोताओं ने स्वागत किया।जरा देर ठहरो राम, नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो। सुनाया तो पूरा संस्कृतिक पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आए हैं। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, तुम्हारे दर पे सुदामा गरीब आ गया है। एक के बाद एक गीत और गानों पर काफी देर तक महफिल सजाए रखा।
इसके बाद उन्होंने भोजपुरी गीत लॉलीपॉप लागेलू, दरोगा जी चोरी हो गई। प्रस्तुत किया तो दर्शक झूम उठे। फिर गायक अभिषेक राजपूत ने कदी ते हस बोलवे न जिन्द स साडे रोलवे, पूरा लंदन ठुमक द, पंजाबी गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रोताओं ने मुंबई के कलाकार यह उनकी टीम के सदस्यों के मधुर कंठ का आनंद लेते रहे। बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने बताया अभी मेरे बहुत से गाने एलबम और फिल्मों में आ चुके हैं। गीतों के गाने की प्रेरणा मुझे अपनी मां से मिली। अब तक सबसे अधिक गाने रिलीज हो चुके हैं।वही मेघना मिश्रा ने हे संभू बाबा मेरे भोले नाथ गीत गाकर भक्तो को शिवमय कर दिया जिससे जोरदार तालिया बजने लगी।वही दूसरा गाना ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाकर लोगो के दिल पर राज किया।

(महादेवा महोत्सव में जनपद स्तरीय नव प्रदर्शनी का आयोजन)

रामनगर बाराबंकी।” असंगठित क्षेत्र के में कामगारों, शिल्पकारों और श्रमिको में अपने कार्य को सुगम बनाने के लिए असीम संभावनाएं विद्यमान है, जिसका प्रतिफलन आज इस जनपद स्तरीय नव प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है। ” यह विचार जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने महादेवा मेला स्थल, रामनगर में आयोजित जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में व्यक्त किये। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही हम किसी भी कार्य के पीछे के कारण के बारे में सोचते हैं हम विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ जाते हैं। नव-प्रवर्तन के लिए किसी विचार में तीन गुण होना आवश्यक है – सरलता से लागू होने वाला, उसका अनुकरण आसानी से किया जा सका और जिस क्षेत्र के लिए वह नव प्रवर्तन हो उसमें गुणात्मक वृद्धि कर सकने में सक्षम हो।” प्रदर्शनी का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह , उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया।पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर नागेन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार , सी ओ रामनगर हर्षित चौहान , हनुमान गढ़ी के महंत बलराम दास द्वारा प्रतिभागी नव-प्रवर्तकों द्वारा किये गए नव-प्रवर्तनो को देख कर उसकी सराहना की और कहा इन्ही नव-प्रवर्तनो में से कुछ को दैनिक जीवन मे उपयोगी रुप मे लागू किया जा सकता है।कार्यक्रम में लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, कौशल विकास मिशन, आई टी आई, स्वतः रोजगार, जिला उद्योग केन्द्र से कुल 30 नव प्रवर्तकों ने अपने नव प्रवर्तनो का प्रदर्शन किया। प्रदर्शित किए गए नव प्रवर्तनो में केले के रस से थैला, स्क्रीन पेंटिंग, इम्ब्रॉइडरी चिकन, नग कसीदाकारी, हाइड्रोपोनिक विधि से स्ट्रॉ बेरी की खेती, मौन पालन एवं शहद प्रसंस्करण, ग्लाइडोलस की खेती, सोलर ऊर्जा से चालित उपकरण आदि प्रदर्शित किए गए।
समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आशीष पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
नव प्रवर्तन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह ने जैविक खेती सम्बन्धी नव प्रवर्तन की जानकारी प्रदान , ज्ञान प्रकाश प्रवक्ता मेकेनिकल , सचिन पटेल और अम्बर रिज़वी ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में महत्वपूर्ण विषयों को उपस्थित नव प्रवर्तकों से साझा किया।की और अनेक नव प्रवर्तनो के विषय मे जानकारी प्रदान की। उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार ने अन्न के विभिन्न लाभदायक प्रयोगों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा यह प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच विकसित करने का बड़ा मंच है। प्रदर्शनी के निर्णायक एवं कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में प्रवक्ता मेकेनिकल ज्ञान प्रकाश, कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह और जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के श्री सचिन पटेल , जिला उद्योग केन्द्र से अम्बर रिज़वी ने प्रतिभागी नव प्रवर्तकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया।
निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मौन पालन एवं शहद प्रसंस्करण के लिए अजीत कुमार को , मो शकील खान को उनके नव प्रवर्तन सौर ऊर्जा चालित विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन के लिए द्वितीय स्थान , तृतीय स्थान जरबेरा पुष्प उत्पादन के लिए राम तीर्थ को प्राप्त हुआ। जबकि सांत्वना पुरस्कार श्रीमती प्रगति कुमारी मधुबनी पेंटिंग, सुनीता यादव केले के रेशे से थैला, मो जिलानी को पपीता एवं ग्लेडियोलस , शाहीन बानो को स्क्रीन पेंटिंग, अशोक कुमारी को कपड़े के बैग एवं सारी के लिए प्राप्त हुआ।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सान्त्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः आठ हजार, पांच हजार, तीन हजार, और दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्व विधायक रामनगर श्री शरद कुमार अवस्थी , जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, एस पी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं जीती गयी धन राशि के डमी चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।इस अवसर पर बीडीओ सूरतगंज प्रीति वर्मा ,जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव, जीआईसी बाराबंकी के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अनीस कुमार सत्यनाम विद्यापीठ के राजीव त्रिवेदी , राजकीय हाई स्कूल बांसा के धीरेन्द्र वर्मा सहित अनेक गणमान्य जन एवं कामगार , शिल्पी उपस्थित रहे।

(महादेवा महोत्सव में लोकगीत आल्हा गायन से श्रोता हुवे मंत्रमुग्ध)

रामनगर: महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से बुंदेलखंड के लोकगीत आल्हा गायन की प्रस्तुतियों से कलाकारों ने समा बांध दिया। आल्हा गायक रघुनाथ टेलर ने भस्मासुर वध से लेकर आल्हा-ऊदल के शौर्य वीरता का वीर रस में बखान किया। आल्हा गायन सुन पंडाल में बैठे श्रोताओं की भुजाएं फड़क उठीं।
आल्हा गायक रघुनाथ टेलर ने शिव स्तुति ‘शिव समान दाता नहीं, विपद निवारण हार लज्जा मोरी राखिओ नंदी के असवार .. से बुदेंलखंड के लोकगीत आल्हा की शुरूआत की। इसके बाद ‘जउन नाच शिव संकर देखेय वहै नाच दियव देखय..जैसे लोक गीतों से भस्मासुर वध का शानदार वर्णन किया। आल्हा गायक ने ‘नगर महोबा एक बस्ती है यहि भारत के बीच मैदान,कहां के राज पर मालिक हैं जिनका जानै सकल जहांन..’, जा दिन जनम भवा उदल कै, धरती धंसी अढ़ाई हाथ, पुछि गोसईयां से पैदा भए एनसे तीनौं काल डेराय.. सुना कर न सिर्फ उदल विवाह का जीवंत वर्णन किया। बलकि लोगों में ऊर्जा भर दी। श्रोताओं से भरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इस दौरान ‘गांजा ओ भाग का छोड़ दियव,शराब मा कोवौ न लगाएव..गीत आल्हा अंदाज में पेश कर नशा उंमूलन का भी संदेश दिया। शहनाई पर मैकूलाल,ढोलक पर बेचाराम,मंजीरा पर सुरजीत ने संगत की।

आकाशवाणी की लोक गायिका ने बिखेरा जलवा

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के सतरंगी मंच पर आकाशवाणी की लोक गायिका अंजलि खन्ना ने एक के बाद एक सुंदर लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध दिया।उन्होंने मोरी गोरी बईया,दादरा गीत से कार्यक्रम का आगाज किया।इसके बाद आए मिथिला मगन भए आज,सिया का जन्म होई, सुनाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लहंगा है मोरे गोटेदार,मैं पहन के नाचूंगी सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी। आकाशवाणी की गायिका के द्वार चार बाजन बाजे द्वार, गीत की प्रस्तुति करते ही पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। घरवा से निकली सुधड़ भौजइया भोजपुरी गायन हृदय को छू गया। प्रसिद्ध भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे- आएंगे राम आएंगे सुनाकर सुधि श्रोताओं को राममय कर दिया।

अन्य खबरे

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

In Ghaziabad, religious leader Pramod Krishnam said- SP is behind Sambhal riots | गाजियाबाद में ​​​​​​​धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम बोले-संभल दंगा के पीछे सपा: कहा-पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे, योगी सरकार ऐसे लोगों से निपटना जानती है – Ghaziabad News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

803566
Total Visitors
error: Content is protected !!