रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर – किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य दिलाने के उद्देश्य से जिले में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद प्रक्रिया 4 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। प्रशासन ने खरीद कार्य में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, ताकि किसी भी किसान को तौल, बारदान या भुगतान को लेकर दिक्कत न उठानी पड़े।
धान खरीद की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने शनिवार को रोज़ा मंडी पहुंचकर खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और निर्देश दिया कि किसानों को तौल से लेकर भुगतान तक किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं आनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जब पत्रकारों ने किसानों को दलालों से होने वाली दिक्कतों का मुद्दा उठाया, तो एडीएम ने स्पष्ट कहा “किसी भी दलाल की मंडी में चलने नहीं दी जाएगी। अगर कोई दबाव बनाता है या किसानों का शोषण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और पारदर्शिता प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।धान खरीद प्रक्रिया को और सुचारु बनाने के लिए प्रत्येक केंद्र पर तोल कांटे, बारदान, मापक यंत्र तथा वाहन पास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मंडी समितियों के अधिकारी भी लगातार निगरानी में रहेंगे ताकि कोई अनियमितता न हो।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस बार भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में ऑनलाइन प्रणाली से किया जाएगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और किसानों को उनका दाम समय पर प्राप्त होगा।इस सीज़न के लिए केंद्र सरकार ने धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,369 प्रति क्विंटल और धान (ग्रेड ए) का मूल्य ₹2,389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिले में हजारों मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है।






























