रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री
लखनऊ। 29 सितंबर 2025 को अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रा की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान युवाओं को प्लेसमेंट से पहले ‘स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम’ (STEP) के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसमें बिजली कार्यों से जुड़ी तकनीकी और सुरक्षा जानकारी विशेषज्ञ छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।प्रशिक्षण के उपरांत चयनित छात्रों की कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्लेसमेंट ऑफिसर हरिओम विश्वकर्मा ने बताया कि इस ड्राइव में आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन और इलेक्ट्रीशियन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेड्स के छात्र शामिल होंगे। अब तक करीब 600 छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसमें भाग लेने की रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी, आधार, पैन और रिज्यूमे साथ अवश्य लाएं।
देश की अग्रणी कंपनी इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में पूरे भारत के 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना है। फिलहाल कंपनी उत्तर प्रदेश में 93 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है।
इंटेलीस्मार्ट के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश अपनी उद्यमशीलता और उभरते अवसरों के लिए जाना जाता है। ऐसे में ‘स्टेप’ जैसे कार्यक्रम शिक्षा और रोजगार क्षमता के बीच की खाई को भरने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इच्छुक लोग भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण आयोजित कराने के लिए step@intellismartinfra.in पर संपर्क कर सकते हैं।






























