लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में महिला ने पति उसके भाई और साथी पर अपहरण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे कार से ले जाकर अयोध्या में मारपीट की। इसके बाद महिला को आगरा एक्सप्रेस ले गए। वहां भी उसके मारपीट की। जिसकी सूचना उसने किसी तरह परिजन को दे द
.
जानकीपुरम छटा मील निवासी बीनम मिश्र ने बताया कि उनके पति अजय मिश्रा ने कई लोगों से उधार ले रखा है। उधारी वापस करने की बात पर मारपीट करते हैं। जिसके चलते वो लखनऊ अपने मायके में रहती हैं। 17 फरवरी को उनके पति अजय मिश्रा ने साथी राजन और भाई सूबेदार के साथ मिलकर महिला की पिटाई की।
रास्ते में दी परिजनों को सूचना
इसके बाद पीड़िता व दोनों बच्चों को अयोध्या लेकर चले गए। रास्ते में सूनसान इलाके में महिला को लाठी, डंडे से पीटा और प्रताड़ित किया। देर रात आरोपी पीड़िता को वापस लखनऊ लेकर आ गए। 18 फरवरी को पीड़िता को आगरा एक्सप्रेस-वे ले गए। रास्ते में पीड़िता की फिर पिटाई करने लगे।
आरोपियों के चंगुल से बचकर महिला ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने रास्ते में गाड़ी रुकवा ली। इस पर भाई सूबेदार और राजन गाड़ी से उतरकर भाग निकले। अजय पीड़िता को लखनऊ लेकर लखनऊ आ गया। पीड़िता ने आरोपी पति व उसके साथियों के खिलाफ जानकीपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम का कहना है मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।