शाहजहांपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में फंदे से लटकता मिला शव।
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। लोधीपुर मोहल्ले में आकांक्षा का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
घटना बुधवार की देर रात की है। पति मयंक के घर लौटने पर मामले का खुलासा हुआ। उसने तुरंत मृतका के मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दी। मौके पर रोजा थाना प्रभारी राजीव रंजन फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

आकांक्षा की शादी मयंक से करीब सात साल पहले हुई थी। दंपती की एक पांच वर्षीय बेटी भी है। दोनों के बीच पहले तलाक का मुकदमा चल रहा था। हालांकि, समझौते के बाद आकांक्षा फिर से पति के साथ रहने लगी थी।
मायके पक्ष का आरोप है कि पति और ससुराल वाले आकांक्षा को प्रताड़ित करते थे। उन्होंने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतका के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।