बरेली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मीरगंज पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नल नगरिया तिराहे के पास से एक तस्कर को पकड़ा है।
पकड़े गए आरोपी का नाम अतुल है। वह मोहम्मदगंज मुस्तकिल का रहने वाला है। पुलिस ने 21 वर्षीय अतुल से 24 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 लाख रुपये है।
यह कार्रवाई 18 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई। मीरगंज पुलिस की टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी लाभारी उप-निरीक्षक सूरजपाल सिंह की टीम शामिल थी। टीम में कांस्टेबल अमित कुमार, रजत मलिक, अभिषेक सोम और अंकुर कुमार थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बरेली में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। फतेहगंज पुलिस ने भी तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।