कुंदन पाल | ललितपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ललितपुर में वकीलों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन।
ललितपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा दो अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया। वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
घटना 13 मार्च की है। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह को शाम 5:10 बजे उनके भतीजे धर्मेंद्र का फोन आया। धर्मेंद्र को चौकी गोविंद सागर बांध में बुलाया गया था। जब जितेंद्र सिंह वहां पहुंचे और अपना अधिवक्ता परिचय देकर धर्मेंद्र को त्योहार के दिन चौकी में बिठाए जाने का कारण पूछा, तो आरक्षी और चौकी में मौजूद एक व्यक्ति भड़क गए।

अधिवक्ता राहुल गौतम, जो विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें गिरफ्तारी से पहले कानूनी सलाह देने का अधिकार है, तो पुलिसकर्मी और एक अनाधिकृत व्यक्ति ने दोनों अधिवक्ताओं के साथ गाली-गलौच की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें घसीटा और लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं, उनकी जेब से पैसे भी निकाल लिए।
वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।