बदायूं2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्राइमरी स्कूल के शिक्षक राजकुमार।
बदायूं में सड़क हादसे में प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक की मौत हो गई। मंगलवार को स्कूल से घर लौटते समय उनकी बाइक बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
घटना उसावां थाना क्षेत्र के मरौरी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान राजकुमार (50) के रूप में हुई है। वह असधरमई गांव के रहने वाले थे। राजकुमार शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के ककोड़ा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे।
दुर्घटना मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर हुई। राजकुमार की बाइक अचानक बेकाबू हो गई। बाइक लहराते हुए सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।