अरूणेश प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक बरामद की है।
अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में एक बाइक शोरूम मालिक द्वारा इंश्योरेंस क्लेम के लिए रची गई साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने आरोपी अब्दुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 15 मार्च 2025 की है, जब अक्सा ऑटो सेल्स एंड सर्विस सेंटर के मालिक अब्दुल्ला अंसारी ने अपने शोरूम से बाइक चोरी की झूठी सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर जांच शुरू की गई।

जांच में पता चला कि अब्दुल्ला अंसारी पर भारी कर्ज था। इंश्योरेंस क्लेम के पैसे हासिल करने के लिए उसने पांच मोटरसाइकिल को आस-पास की दुकानों में छिपा दिया। रात को शोरूम का ताला खुला छोड़ दिया और अगली सुबह चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चार बजाज पल्सर 125 सीसी, एक बजाज पल्सर 150 सीसी और तीन बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मूल धाराओं के साथ-साथ धारा 229, 318(4), और 238 बीएनएस की तरमीम भी की है। आरोपी के खिलाफ पहले से दो अन्य मामले भी दर्ज हैं।