मिर्जापुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मिर्जापुर में मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन।
मिर्जापुर के दक्षिण फाटक स्थित राजस्थान भवन में मारवाड़ी एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर विधायक ने सर्वजन हिताय की बात करते हुए कहा कि होली का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आए।
विधायक ने मारवाड़ी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज की चिंता करने वाला नेतृत्व जनता के दिल में स्थान बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास की राह आपसी सहमति और सहयोग से तय होती है।

कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। सभी ने गले मिलकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। आशीष बुधिया ने आगंतुकों का विशेष स्वागत किया।
समारोह में राजकुमार सिंघानिया, अरुण अग्रवाल, विकास गौड़, नीरज नेवटिया, रमेश सांतुवाला, ललित गौड़, सभासद अलंकार जायसवाल, राजेश अग्रवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी और विनय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।