Naradsamvad

[post-views]

Fire in Deputy SP Intelligence’s residence | डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस के आवास में आग: अधिकारी ने कहा- शरारती तत्वों की करतूत, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना – Bareilly News


Bhim Manohar | बरेली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली में डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के आवास में होली के दिन लगी आग का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब प्रशासन ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता की सुरक्षा की बात करना बेमानी है।

इस पर डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह होली के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त पर थे। उनका मानना है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आग की घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यशपाल सिंह पिछले दो साल से अपने परिवार के साथ जेल परिसर में बने इसी आवास में रह रहे थे।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1625277
Total Visitors
error: Content is protected !!