Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के अनुशासन के लिए ICC T20I आचार संहिता का पालन किया जाएगा


आईपीएल आचार संहिता: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद अब प्लेयर्स के लीग मैच का बेस से इंतजार है। आईपीएल 2025 मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। हालाँकि, शुरुआत में सुपरस्टार्स के उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएल सुपरस्टार राजीव शुक्ला ने कहा कि इसकी शुरुआत 23 मार्च से भी हो सकती है। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन चार अलग-अलग शहरों में होगा। आईपीएल की शुरुआत से पहले मैदान पर खिलाड़ी के निर्देश से जुड़े कई नियम सख्त कर दिए गए हैं।

अनुशासन तोड़ने वाले खिलाड़ियों को क्या सजा दी जाएगी
इंडियन प्रीमियर लीग अपने 2025 सीज़न में मैदान पर खिलाड़ियों के निर्देशन को लेकर काफी सख्त हो गई है। अब आईपीएल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता का पालन किया जाएगा। रविवार को हुई रिवील काउंसिल (जीसी) की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। इसके तहत लेवल 1, 2 और 3 के उल्लंघन पर खिलाड़ियों को आईसीसी के निर्णायकों के मुताबिक सजा दी जाएगी।

टूर्नामेंट टी काउंसिल के एक सदस्य ने बताया, “अब से आईपीएल में आईसीसी के 20 इंटरनेशनल प्लेइंग कंडिशंस का पालन किया जाएगा। पहले लीग के अपने नियम थे, लेकिन अब आईसीसी द्वारा निर्धारित कोड ऑफ कंडीशन लागू किया जाएगा।”

पिछले सीज़न में हुआ था विवाद
पिछले सीज़न में 10 खिलाड़ियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। सबसे पुराना मामला कोलकाता नाइट राइडर्स के उद्योगपति हर्षित राणा का था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बैट्समैन मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ़्लाइंग किस निर्णित की थी। इसके लिए इन पर मैच फ़ेक्स का 60% मूल्य निर्धारण किया गया था।

इसके अलावा हर्षित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उल्लंघन किया, जिसमें उनके जश्न को “ज्यादा आक्रामक” माना गया। इसके लिए इन मैचों में फ़ेक्स का 100% जुर्माना लगाया गया और अगले मैच को निलंबित कर दिया गया। इसके बावजूद हर्षित इस आईपीएल 2024 में अनकैप्ड स्टार्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एजेंट बने।

यह भी पढ़ें:

योगराज सिंह: कपिल देव पर बंदूक तानना हो गए थे युराजन सिंह के पिता, बस चंद डुसा की देरी और…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251352
Total Visitors
error: Content is protected !!