Naradsamvad

मोहित पांडे कस्टोडियल डेथ केस में BJP विधायक का कनेक्शन? दोस्त और जीजा ने लगाए गंभीर आरोप

[ad_1]

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत का मामला इन दिनों काफी चर्चा में है. इस मामले को लेकर यूपी सरकार भी सवालों के घेरे में है और पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच मोहित पांडेय की मौत के मामले में मोहित के दोस्त राहुल सिंह ने बीजेपी विधायक का भी जिक्र कर दिया है.

मृतक मोहित के दोस्त राहुल ने बताया कि आरोपी आदेश और उसका चाचा गोंडा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के करीबी हैं. आदेश सिंह का चाचा बीजेपी विधायक अजय सिंह के लिए ठेकेदारी करता है और रात 11 बजे से अगले दिन दोपहर 1 बजे तक मोहित पांडेय को गैर कानूनी ढंग से किसके इशारे पर थाने में रखा गया. 

क्या बोले मोहित के जीजा

मोहित के जीजा ने बताया कि जब शुक्रवार रात को अपने साले को छुड़ाने गए थे तब पुलिस से उनकी एक न सुनी और आदेश के चाचा ने कहा कि मेरा परिचय मत जानो. मेरा परिचय जानोगे तो तुम्हारे लिए दिक्कत हो जाएगी, उन्होंने कहा जब तक आदेश की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक आदेश के चाचा के बारे में पता नहीं चलेगा और आदेश का चाचा का रिश्ता किसी विधायक से है यह बात भी आदेश ने बताई थी.

मोहित के भाई को भी पुलिस ने पीटा

इससे पहले मोहित के परिजनों ने आदेश के चाचा का भी नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि आदेश के चाचा के फोन करने पर पुलिस ने मोहित को काफी प्रताड़ित किया और पुलिस को आदेश के चाचा ने पैसे दिए इसके बाद यह सब हुआ. परिजनों ने कहा था कि मोहित के भाई जब मोहित को छुड़ाने थाने गए तो उनको भी पुलिस ने बंद कर लिया था और उनके साथ भी मारपीट हुई.

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज 

वहीं इस मामले में तहीरर मिलने के बाद आरोपी आदेश, आदेश के चाचा, थाना अध्यक्ष चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी व अन्य अज्ञात पर धारा BNS 2023 103(1) व BNS 2023 61(2) गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने रविवार को चिनहट थाने के प्रभारी (एसएचओ) अश्वनी चतुर्वेदी को पद से हटा दिया है और उनकी जगह सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को चिनहट थाने का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
 
सीएम योगी की मोहित के परिवार से मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहित पांडेय के परिवार से लखनऊ में सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने मोहित पांडेय के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी और सीएम योगी ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीएम योगी से मुलाकात के बात मोहित पांडेय के परिवार ने बताया कि आरोपी आदेश और उनके चाचा की गिरफ्तारी की मांग परिवार ने की है. परिवार का कहना है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती और जब तक उनको सजा नहीं मिल जाती तब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा.

भूपेंद्र चौधरी ने भी की मोहित के परिवार से मुलाकात 

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी मोहित के परिवार वालों से मुलाकात की. VVIP गेस्ट हाउस में भूपेंद्र चौधरी ने मोहित पांडे की माता और पत्नी से मुलाकात की, इस दौरान बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला भी मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

पुलिस की क्रूरता का शिकार हुए मोहित पांडेय के परिवार से मिले CM योगी, दिया ये आश्वासन

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

739019
Total Visitors
error: Content is protected !!