Naradsamvad

Aligarh News: शौक है उड़ने का, खौफ नहीं गिरने का

[ad_1]

ताला नगरी स्थित मैदान में पैरासूट से उड़ता युवक
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में तालानगरी स्थित मैदान पर एनसीसी पैरासेलिंग प्रशिक्षण में 95 कैडेट को आकाश में उड़ने और वापस जमीन पर सुरक्षित उतरने के तरीके बताए गए। एनसीसी के इन छात्र-छात्राओं को शौक उड़ने का है, गिरने का खौफ नहीं है। वह पैराशूट के सहारे आकाश में उड़े।

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पीएस सांगवान के निर्देशन में एनसीसी ग्रुप अलीगढ़ की ओर से तालानगरी स्थित मैदान में चल रहे पैरासेलिंग प्रशिक्षण के सातवें दिन 61 एनसीसी छात्रा सहित 95 कैडेट्स ने उड़ने और वापस जमीन पर सुरक्षित उतरने का प्रशिक्षण लिया। 

यह प्रशिक्षण कैडेट्स को साहसिक और बाहरी गतिविधियों से परिचित कराने के एनसीसी के व्यापक प्रयास का एक हिस्सा है। कैडेट्स ने पैरासेलिंग का सुरक्षा प्रोटोकॉल, उपकरण और हैंडलिंग को समझा। यहां कर्नल आरपी सिंह, एडम अफसर कर्नल ज्ञानेंद्र पांडेय, प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल कपिल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

730379
Total Visitors
error: Content is protected !!