[ad_1]
{“_id”:”671e263741c54aba4b086cf2″,”slug”:”pwd-constructing-maharajganj-inhauna-road-to-36-cr-in-raebareli-villagers-created-ruckus-alleging-corruption-2024-10-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: PWD 36 करोड़ से बनवा रहा सड़क, ग्रामीणों ने हाथों से उखाड़ लिया; धांधली का आरोप लगाकर किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोक निर्माण विभाग 36 करोड़ से 16 किमी लंबा रोड बनवा रहा है। ग्रामीणों ने इसे हाथों से उखाड़ लिया। गुणवत्ता पर ध्यान न देकर धांधली का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया।
सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज-इन्हौना मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराया जा रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने हाथ से उखाड़ा तो सड़क उखड़ गई। घंटों हंगामा किया गया। लोगों ने नारेबाजी करके विरेझ जताया। काम बंद करा दिया। अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही काम शुरू होने देने की बात कही।
मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, वह छह महीने भी नहीं चल पाएगी। अभी हाथों से उखाड़ने पर उखड़ जा रही है। क्योंकि घटिया सामाग्री से इसका निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- मेल पर मिली धमकी: 5.50 लाख डॉलर नहीं मिले तो उड़ा देंगे आधा दर्जन से अधिक होटल, पुलिस और साइबर टीम अलर्ट
[ad_2]
Source link