Naradsamvad

Ayodhya Deepotsav 2024: डिजिटल नगरी की तरह दिखेगी रामनगरी, साकार होते दिखेंगे रामायण के प्रसंग; देखें सजावट

[ad_1]

दीपोत्सव को लेकर जगमग राम की पैड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के दौरान रामनगरी डिजिटल नगरी के रूप में नजर आने वाली है। आस्था और प्रकाश का दीपोत्सव में ऐसा संगम दिखने वाला है कि हर कोई निहारता ही रह जाएगा। खास तौर से अयोध्या का धर्मपथ और लता चौक। इनकी आभा देखते ही बनेगी क्योंकि यहां डिजिटल पिलर लगाए जा रहे हैं।

इंटेलिजेंट लाइटिंग के मीम प्रोडक्शन के असद बताते हैं कि प्रकाश की व्यवस्था के लिए उन्हें चयनित किया गया है। नेशनल हाईवे से अयोध्या में प्रवेश मार्ग धर्मपथ पर 15-15 फीट के 24 पिलर लगाए जा रहे हैं। डिजिटल पिलर पर रामायण के प्रसंग चलेंगे व स्वागतम द्वार तक 28 से 30 अक्तूबर तक इन्हें चलाया जाना है।

यह भी पढ़ेंः- Ayodhya Deepotsav 2024: भव्य सजी है रामनगरी, मठ-मंदिर… घाट-महल सब होंगे जगमग; तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा

 

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

746387
Total Visitors
error: Content is protected !!