Naradsamvad

Unnao: पड़ोसी ने अधेड़ पर ईंट से किया हमला, मौत से परिजनों में मचा कोहराम


अधेड़ की हत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नशे में धुत पड़ोसी ने अधेड़ के सिर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजन पड़ोसी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के तकिया निगोही गांव निवासी मुंशीलाल (45) राजमिस्त्री था। रविवार शाम मोहल्ले में ही पप्पू रैदास व उसके कुछ साथी नशे में थे। इसी दौरान पप्पू, अपने बेटे से मारपीट करने लगा।

यह देख मुंशीलाल बीच-बचाव करने पहुंचा तो पप्पू ने उस पर भी ईंट से हमला कर दिया। परिजन बांगरमऊ सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पड़ोसी पप्पू और उसके तीन-चार साथियों ने मिलकर हत्या की है।

बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अभी कोई तहरीर नहीं दी है। जांच में सामने आया है कि पप्पू ने कुछ दिन पहले जमीन बेची थी और पैसे शराब में उड़ा रहा है। इसे लेकर पप्पू और उसके बेटे में विवाद हो रहा था। आज वह बेटे को मार रहा तो बीच बचाव करने मुंशीलाल पहुंचा, जिस पर पप्पू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

920725
Total Visitors
error: Content is protected !!