Naradsamvad

बागपत: पिकअप से नकली मावे की बड़ी खेप बरामद, मिलावट खोरों पर विभाग की कार्रवाई



<p style="text-align: justify;"><strong>Festival Season 2024:</strong> बागपत में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की हैं. खाद विभाग की टीम ने छापा मारते हुए महिंद्रा बोलेरो पिकअप से नकली मावे की बड़ी खेप बरामद की हैं. नकली मावा दीपावली पर दिल्ली में खपाने के लिए भेजा जा रहा था. छापा मारते हुए खाद्य विभाग ने 30 क्विंटल नकली मावा ने जब्त किया हैं. जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने बुलडोजर से गड्ढा खोदकर जब्त किए हुए 30 कुंतल मावे को नष्ट करवा दिया हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">खाद्य विभाग ने छापा खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटोल कस्बे से पकड़ा है. खाद्य अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने छापामारी के बारे में जानकारी दी हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज दीपावली पर्व पर मिलावटी खोये के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं. आज मावे की खेप दिल्ली में खपाने के लिए जुबेर खान निवासी ग्राम कलछीना गाजियाबाद से हाल ही में रटोल कस्बे में छपाकर खोया बनाने का कार्य शुरू किया था. खेकड़ा पुलिस को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने खाद्य विभाग को सूचित किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मिलावटी खोया था भरा</strong><br />इसके बाद मौके पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप में मिलावटी खोया भरा जा रहा था. निरीक्षण के दौरान अस्वस्थ हालत में भंडारित खोये की जांच की गई तो जो जांच में प्रथम दृष्टया दुर्गन्धयुक्त और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रतीत पाया गया. खोये की जांच हेतु नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया. मौके पर मिले लगभग 30 क्विंटल खोये को तत्काल बड़ागांव पुलिस चौकी के निकट गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/khair-byelection-2024-bjp-is-preparing-for-jat-voters-prepared-plan-for-cm-yogi-rally-ann-2811916"><strong>खैर उपचुनाव: जाट वोटर्स को साधने की तैयारी में BJP, तैयार किया ये खास प्लान</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि त्योहारों के सीजन में मिठाईयों की कालबजारी और खराब मावे के अलावा खोवे का इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है. बीते कुछ दिनों से कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा रही है. सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने इन मामलों में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.&nbsp;</p>



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

687096
Total Visitors
error: Content is protected !!