Naradsamvad

केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस के बाद BJP ने भी उम्मीदवार का ऐलान किया, पूर्व विधायक पर लगाया दांव


Kedarnath Bypolls 2024: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. रविवार को दोपहर में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. इसके बाद रविवार की देर रात बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने फिर से अपने पूर्व विधायक पर भरोसा जताया है. पार्टी ने आशा नौटियाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है. हालांकि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. 

केदारनाथ विधानसभा सीट भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई थी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मनोज रावत को उम्मीदवार बनाया है. वह बीते विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. तब निर्दलीय उम्मीदवार को हराकर बीजेपी की उम्मीदवार शैला रानी रावत ने जीत दर्ज की थी.

खैर उपचुनाव: जाट वोटर्स को साधने की तैयारी में BJP, तैयार किया ये खास प्लान

दोनों सीट जीती थी कांग्रेस
गौरतलब है कि बद्रीनाथ और मंगलौर के उपचुनावों के परिणाम के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए एक लिटमस टेस्ट की तरह है. इसी साल जुलाई में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बद्रीनाथ और मैंगलोर दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. लगातार दो उपचुनाव जीतने के बाद उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा सीट जीतने की योजना पर काम कर रही है. 

उत्तराखंड के हालिया उपचुनाव नतीजों ने आगामी केदारनाथ विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार कर दिया है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद से राज्य में चार उपचुनाव हुए हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस ने दो-दो सीटें जीती हैं. 



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

923266
Total Visitors
error: Content is protected !!