{“_id”:”67160e2570c88a3ab3013dc4″,”slug”:”greater-aligarh-will-be-developed-in-three-phases-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”तैयारियां: तीन चरणों में होगा ग्रेटर अलीगढ़ का विकास, 330 हेक्टेयर भूमि में विकसित होगी आवास योजना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रेटर अलीगढ़ का फोटो – फोटो : एडीए
विस्तार
ग्रेटर अलीगढ़ का तीन चरणों में विकास होगा। इसके लिए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने तैयारियां शुरू कर दी है। खैर रोड पर 330 हेक्टेयर भूमि में आवास योजना विकसित की जानी है। इसमें 164 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है, जिस पर योजना का पहला फेज लाॅन्च होना है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस फेज में कुल 2594 आवासीय प्लॉट प्रस्तावित किए गए हैं। शासन स्तर पर भू-उपयोग परिवर्तित हो जाने पर शीघ्र ही इसे लॉन्च किया जा सकेगा। 2800 करोड़ रुपये की लागत से ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना परवान पाएगाी। एडीए उपाध्यक्ष अर्पूवा दुबे ने बताया कि यह आवासीय योजना अलीगढ़ वासियों के लिए बेहतरीन योजना है। यहां पर रहने वाले लोग आसानी से दिल्ली और नोएडा पहुंच जाएंगे। उन्हें जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। इसमें उनका समय और पैसा दोनों बचेगा। ल्हौसरा बिसावन, जिरौली, मूसेपुर, जतनपुर चिकावटी, अहमदाबाद, रुस्तमपुर की भूमि पर कॉलोनी विकसित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 भवनों की ई-नीलामी
स्वर्ण जयंती नगर, स्वर्ण जयंती नगर विस्तार आवासीय योजना, बृज विहार आवासीय योजना, आगरा रोड स्थित विकास नगर आवासीय योजना, पला रोड आवासीय योजना में 25 भवनों की ई-नीलामी शुरू हो गई। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर के 241 भूखंडों की भी नीलामी होगी।