{“_id”:”6712dc75db8c8457fd024d34″,”slug”:”another-dengue-patient-found-barabanki-news-c-315-1-slko1014-126539-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: डेंगू का एक और मरीज मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Sat, 19 Oct 2024 03:38 AM IST
विज्ञापन
बाराबंकी जिला अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज। संवाद
Trending Videos बाराबंकी। डेंगू और तेज बुखार से पीड़ित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए जाने पर एक युवक को सीएचसी में भर्ती किया गया। वहीं तेज बुखार के सात मरीजों की जांच कराकर दवाएं दी गईं। इस तरह जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। विज्ञापन
Trending Videos
रामसनेहीघाट के छंदवल निवासी अंकित एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। परिजन निजी चिकित्सकों से इलाज करा रहे थे परंतु सुधार न होने पर शुक्रवार को सीएचसी रामसनेहीघाट ले गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की रैपिड कार्ड से जांच कराई गई तो वह डेंगू पाॅजिटिव निकला, उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 1765 मरीज देखे गए। इस दौरान सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा करीब 165 के आसपास रही। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के चलते अस्पताल में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
शुक्रवार को तेज बुखार से पीड़ित करीब सात मरीज जिला अस्पताल पहुंचे, सभी को दवाएं देकर जांच कराई गई। एसीएमओ डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में डेंगू का एक और मरीज मिलने से यह संख्या बढ़कर 43 हो गई है। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन