Naradsamvad

भक्ति भाव से रोहणी नक्षत्र में पारंपरिक रूप से श्री कृष्ण भगवान की मनाई गई जन्माष्टमी

 

 

 

 

रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के सभी कस्बों और ग्रामों में भगवान श्री नारायण जी के अवतार श्री कृष्ण जी की जमाष्टमी डोल सजाकर बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।भगवान श्री कृष्ण जी के भक्तों द्वारा मंदिरों घरों व निजी प्रतिष्ठानों पर सोमवार की मध्यरात्रि रोहणी नक्षत्र में पारंपरिक रूप से कन्हैया जी का जन्म कराया गया।इसी क्रम में झांकी सजाकर वासुदेव जी द्वारा कान्हा को मथुरा से गोकुल ले जाते हुए भी दिखाया गया।हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की,नंद के आनंद भयो आदि जयघोषों के बाद गोला दागकर कुंजविहारी जी की आरती व भए प्रकट कृपाला स्तुति गाई गई।महिलाओं द्वारा ढोलक की मधुर थाप पर पारंपरिक कृष्ण जन्म के गीत गाए गए।रामनगर व गणेशपुर के ठाकुरद्वारा मंदिर सहित रामनगर कोतवाली पर बड़े ही श्रद्धाभाव से गोपाल जी का जन्मोत्सव मनाया गया।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर पर थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे नें मंदिर व थानें को सजवाकर बाल गोपाल को कन्हैया ड़ोल में बैठाकर स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन रात्रि में किया गया,जिसमें क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों नें पहुंच कर श्री कृष्ण भगवान का पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया। सी क्रम में नगर पंचायत रामनगर के भगोले राम जानकी मंदिर पर नगर के भक्तों ने पूजा पाठ कर जन्माष्टमी मनाया।नगर पंचायत रामनगर के चेयर मैंन रामशरण पाठक नें अपने निज निवास स्थित श्री बाब नर्मदेश्वर महादेव मंदिर को सजाकर कन्हैया डोल रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई जिसमें नगर के हजारों लोगों ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।गणेशपुर क़स्बा के ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता नें श्री राम दरबार में कन्हैया डोल रखकर जन्माष्टमी के दिन स्थानीय श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर रात्रि जागरण किया। इसी तरह महादेवा, रानीगंज, सूरतगंज त्रिलोकपुर सहित तहसील क्षेत्र के सभी मंदिरों व घरों में लोगों ने अपने परिवार के साथ पूजा पाठ भजन कीर्तन कर बाल गोपाल का डोल रखकर लोगों नें छोटे बालकों में सनातन विराट व्योम को कृष्ण भगवान की तरह सजाकर हर्ष उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420441
Total Visitors
error: Content is protected !!