रामनगर बाराबंकी।जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों वांछित अभियुक्तों वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 19/20.08.2024 को 08 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 53 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार, कर कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।अभियुक्त बाबादीन उर्फ पंकज कुमार पुत्र जगदेव निवासी ग्राम मूड़ाडीह मौजा वनगई बरबार थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 517/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
Post Views: 428