Naradsamvad

रामनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय  तीन आटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित एक अवैध तमंचा किया बरामद

 

 

रामनगर थाने पर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार आटोलिफ्टर 

 

बाराबंकी रामनगर।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक के पर्यवेक्षण में आज थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा जफरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान मो0 अहमद उर्फ भूरे पुत्र हनीफ, शाबान पुत्र मो0 नजीर, रिजवान पुत्र जुबैर निवासी ग्राम मीरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मो0 अहमद उर्फ भूरे उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी तथा इंजन नम्बर भी बदला हुआ था। बरामदगी के आधार पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 514/2024 धारा 317(2)/317(4)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस- 2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। 

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त का एक गैंग है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में रेकी कर शातिर तरीके से चोरी की घटनाएं कारित करते हैं तथा चोरी की गई मोटर साइकिलों के नंबर प्लेट व इंजन नम्बर बदलकर अंजान लोगों को सस्ते दामों पर बेंच देते हैं। इनके द्वारा मोटरसाइकिलों को भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया गया।

रामद मोटरसाइकिल

वाहन संख्या UP 32 N 0910 स्पलेण्डर प्लस, चेचिस नं0- MBLHA10EJ9HK5312 मु0अ0सं0-224/24 धारा 3032 थाना सिंधौली जनपद सीतापुर से सम्बन्धित वाहन संख्या UP 41 U 0833 स्पलेण्डर प्लस, चेचिस नं0- MBLHA10AMCHM08909 मु0अ0सं0-667/24 धारा 303(2) थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से सम्बन्धित 3- सीडी डीलक्स, इंजन नं0- 07M22E26788, चेचिस नं0- 07M02F16177 वाहन संख्या UP32 DU 8179 डिस्कवर, चेचिस नं0- MD2D5JZZZUWB36303 ,वाहन संख्या UP 32 CR 5797 पैसन प्लस, चेचिस नं0- MBLHA10EL99A09731वा 01 अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

शातिर आटो लिफ्टर  को पकड़ने में रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 अजीजुल हसन ,हे0का0 दीपक सिंह, हे0का0 योगेश सिंह, का0 राजकुमार यादव, का0 संतोष कुमार, का0 अमित विश्वकर्मा सहित पूरी टीम के कठोर परिश्रम से सफलता हाथ लगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420543
Total Visitors
error: Content is protected !!