रामनगर बाराबंकी।चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज पास होने के बावजूद भी धरातल पर कोई भी काम नहीं किया जा रहा जिससे आने जाने वाले राहगीर परेशान है। चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग कई घंटे बंद रहती है ,जिससे सैकड़ों गांवों से आने वाले राहगीर रेलवे क्रॉसिंग चौकाघाट बंद होने से कई घंटे फंसे रहते हैं।जनता की मांग पर शासन ने ओवर ब्रिज तो पास कर दिया लेकिन धरातल पर कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है। रेल मार्ग पर सैकड़ो रेल गाड़ियां चलने से प्रतिदिन बार बार चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग घंटों बंद रहती है जिससे एक किलोमीटर की लंबी लाइन लग जाती है जिससे सफर करने वाले हजारों राहगीरो का समय बर्बाद होता है। क्रॉसिंग बंद होने से सरकारी संस्थानों में कार्यरत शिक्षक व अन्य विभागों के अधिकारी भी क्रॉसिंग में फंस जाते हैं जिससे उनको पहुंचने में देर हो जाती है।
Post Views: 469