रामनगर बाराबंकी।देश की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत रामनगर के कार्यालय पर भाजपा नेता चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष रामशरण पाठक ने सभी सभासदों व नगर वासियों के साथ गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराकर एक साथ एक स्वर में राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा हमारे देश के शहीद अमर जवानों ने अपनी जान गंवाकर देश को आजादी दिलाई। इस आजादी का जश्न आज पूरा देश मना रहा है।आजादी दिलाने वाले हम सभी के प्रेरणा श्रोत भारत रत्न राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भगत सिंह सरदार पटेल लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को नही भूलना चाहिए। आज पूरा भारत वर्ष 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।हमारे देश में सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोग रहते हैं यह राष्ट्रीय पर्व एकता का भी प्रतीक माना जाता है।ध्वजारोहण करने के बाद चेयरमैन रामशरण पाठक सभी सभासदों के साथ अटल उद्यान में पहुंचकर पाकड़ नीम आंवला पीपल के पौधे रोपित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर एडवोकेट सभासद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा, सभासद शुभम जायसवाल, सभासद के डी खान, पूर्व सभासद दया शंकर तिवारी, इसरार, बल्लू बाबा ,वरिष्ठ लिपिक रामकरण शर्मा, बंटी ओझा ,सहित सभी नगर के कर्मचारी व नगर वासी मौजूद रहे। इसी क्रम में यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर बाराबंकी के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम कर बच्चों के द्वारा रंगारंग देश गीत का गान किया गया।प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने आए हुए पत्रकार वरिष्ठ शिक्षक समाजसेवी सम्मानित व्यक्तियों का माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने भाषण देते हुए विद्यालय के सभी छात्रों को बताया कि आज पूरा देश स्वाधीनता दिवस स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पूरा देश मना रहा है।हमारे देश के शहीद वीर जवान सेनानियों के बलिदान से हम सभी को आजादी मिली है।आज हम सभी 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे।
पीजी कॉलेज रामनगर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सभी अध्यापकों छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर छात्र छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कार्यालय रामनगर में सीओ आलोक कुमार पाठक व थाना रामनगर के प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने थाना पर ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराकर सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शपथ दिलाई।
इसी क्रम में विकासखंड रामनगर के प्रांगण में खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक व ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी ने खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अभय कुमार शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी ऋषभ पांडे दयानंद विजय सहित सभी ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम तहसील रामनगर के प्रांगण में एसडीएम पवन कुमार ने तहसील के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहणकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।