Naradsamvad

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराती मिली युवती की लाश

रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत कटियारा में एक युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही तालाब में उतराती मिली जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी मुताबिक सुबह अपने घर से शौच के लिए निकली 19 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही बाहर तालाब में ग्रामीणों ने उतराता हुआ देखा जिससे पूरे गांव के ग्रामीण के रोंगटे खड़े हो गए। घटना की पूरी जानकारी फैलते ही मौके पर तमाम ग्रामीणों का घटना स्थल पर जमावड़ा लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पूरा मामला रामनगर के ग्राम पंचायत कटियारा निवासी रमेश चंद्र पुत्री मनीषा उम्र 19 वर्ष मंगलवार की सुबह शौच के लिए गांव के बाहर गई थी।काफी समय तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू कर दी इस दौरान गांव में घर से कुछ दूर स्थित एक तालाब में युवती मनीषा की लाश उतराता देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर आरक्षी ब्रजेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की युवती की मौत कैसे हुई है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420814
Total Visitors
error: Content is protected !!