Naradsamvad

[post-views]

ट्रक के केविन पर बैठा व्यक्ति नीचे गिरा,अज्ञात वाहन के चढ़ने से युवक की मौत

 

रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी की ओर भैंस लादकर जा रहे ट्रक की केविन के छत पर बैठे पाँच लोगों में एक व्यक्ति केविन से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे हाइवे पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही अज्ञात वाहन के चढ़ने से मौत हो गई। कई किलोमीटर दूरी तय करने के बाद ट्रक चालक को जब इसकी जानकारी प्राप्त हुईतब सभी लोग वापस घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के जिला आगरा के ग्राम भड़भूंजी निवासी कमल सिंह पुत्र रतन सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ बस्ती जिला के नारायणपुर बाजार से कई भैस खरीद कर ट्रक से लेकर अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान अपने चार साथियों के साथ वह ट्रक की केबिन के छत के ऊपर बैठे हुए थे। जब ट्रक थाना रामनगर के ग्राम सुरवारी के निकट पहुंचा, उसी वक्त अचानक कमल केविन से हाइवे पर नीचे गिर गया। तथा किसी वाहन की चपेट में आकर वह छत बिछत हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथ में बैठे साथियों ने काफी दूर ट्रक निकलने के बाद इसकी जानकारी ट्रक चालक को दी। तब जाकर ट्रक रोककर सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1611179
Total Visitors
error: Content is protected !!