Naradsamvad

चेयरमैन रामशरण पाठक ने सभासदों के साथ किया वृक्षारोपण

 

 

 

चेयरमैन की अध्यक्षता में अटल उद्यान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में कुल 200 पेड़ लगाकर किया गया वृक्षारोपण

रामनगर बाराबंकी।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण जन अभियान चलाकर पूरे देश में पेड़ लगाए जाए रहे हैं।उसी क्रम में आज चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक के द्वारा नगर स्थित अटल बिहारी उद्यान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रांगण में शनिवार को सभासदों के साथ में पीपल,आंवला,अमरूद,पाकड़, बरगद,आम,नीम के 200 पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया गया।चेयरमैन श्री पाठक ने अटल उद्यान में आंवला के पौधे का वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी अटल उद्यान में लगाई।चेयरमैन रामशरण पाठक ने संवाददाता से बताया पूरे नगर में लोगों को जागरूक कर निशुल्क पेड़ प्रदान कर “एक पेड़ मां के नाम” का सघन वृक्षारोपण कराया जा रहा है।आगे उन्होंने बताया अटल उद्यान का सुंदरीकरण कराया जाएगा,उद्यान के चारों तरफ लोहे के पाइप को बिल्डिंग कराकर मजबूत दीवाल बनाई जा रही है।पार्क में कच्चा तालाब है ,इसको पक्का तालाब बनाया जायेगा। पार्क के अंदर बाहर हरी घास लगाई जाएगी।पूरे अटल उद्यान का अच्छे तरीके से विकसित कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे नगर के लोग सुबह पार्क में टहल कर आनंद ले सके।इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि एडवोकेट अवनीश मिश्र ,राजेश शुक्ल,पूर्व सभासद पवन ओझा,संजय शुक्ल उर्फ बल्लू बाबा,दयाशंकर तिवारी,सभासद सुभम जायसवाल, टिंकू तिवारी,के डी खान,बाबू रामकरन शर्मा, सत्यम सिंह, बंटी ओझा,प्रभात शुक्ल, डॉक्टर आशीष सिंह,अवधेश शुक्ल,लिपिक अमित कुमार, सुहेल अहमद, बंटी ,ज्ञानेंद्र मिश्र सहित आदि लोग वृक्षारोपण में मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

595209
Total Visitors
error: Content is protected !!