Naradsamvad

एसडीआरएफ टीम के साथ गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में सुधीर शर्मा की हो रही खोजबीन

 

 

 

एसडीआरएफ गोताखोरों की टीम के द्वारा सरयू नदी में युवक की हो रही खोजबीन।

रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत फिरोजपुर मजरे बडनपुर निवासी सुधीर कुमार शर्मा उर्फ सुनील पुत्र गोविंद कुमार शर्मा बचपन से ही अपने ननिहाल में अपने नाना लक्ष्मी नारायण के साथ में रहता था।सुधीर अपने नाना के घर में ही चाइनीज फास्ट फूड की दुकान लगाकर जीवन यापन करता था।मंगलवार की शाम को अचानक घर पर कुछ कहा सुनी हुई तो वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकल गया, जिसकी खोजबीन उसके मामा संदीप शर्मा करते रहे।काफी खोजबीन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी स्थित संजय सेतु पर सुधीर की बाइक खड़ी मिली। सुधीर का स्मार्ट फोन ,हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या यू पी 41 बी डी 6180 पर उसने अपने कपड़े रखकर सेतु से सरयू नदी में कूद गया,यह लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है।परिजनों ने इसकी सूचना रामनगर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे को दी।मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मोटरसाइकिल व स्मार्ट फोन सरयू नदी के संजय सेतु पर बरामद किया।रात्रि के 9:30 बजे कांस्टेबल सुजीत कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने टॉर्च से आसपास काफी खोज की लेकिन उसका कहीं नहीं पता चल सका।बुधवार की सुबह से ही गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में डुबकी लगाकर सुधीर को खोजा जा रहा है, साथ ही एस डी आरएफ से अजीत भारती की टीम स्टीमर बोट से सरयू नदी में कांस्टेबल सुजीत कुमार नदी में कूदे  युवक की खोजबीन कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक युवक सुधीर का कोई भी पता नहीं चल सका।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

425318
Total Visitors
error: Content is protected !!