Naradsamvad

एल्गिन ब्रिज केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सरयू घाघरा नदी, का जलस्तर प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर कम हो रहा

ग्राम कोरिन पुरवा से कम होता हुआ बाढ़ का पानी

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद,रामनगर बाराबंकी। सरयू नदी एल्गिन ब्रिज केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सरयू नदी का वार्निंग लेवल 105.070 mt व डेंजर लेवल 106.070 mt है।मंगलवार का सरयू नदी का जलस्तर 106.626 mt दर्ज किया गया था।जो खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर बढ़ रही थी। जिससे तराई क्षेत्र के गांवों में तेजी से घाघरा का पानी फैलने लगा था।बुधवार को तहसील रामनगर के दर्जनों ग्राम के हजारों ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है।शाम के 5 बजे नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो गया।केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शाम 6 बजे सरयू नदी का जलस्तर 106.546 है। जो प्रति घंटे की रफ्तार से 1 सेंटीमीटर नदी का पानी घट रहा है।जबकि लाल निशान से अभी सरयू नदी ऊपर ही बह रही है।ग्राम कोरिन पुरवा मजरे तपेसिपाह में जो बाढ़ का पानी पहुंचा था वह धीरे धीरे निकल रहा है।बता दें नदी का जलस्तर घटने से बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं होने वाली उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि घाघरा नदी जब टूटती है तो कटान भी शुरू कर देती है।ज्ञात हो कि घाघरा नदी में पड़ोसी देश नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिससे वर्ष 2014 में भीषण बाढ़ के कारण चारों तरफ पानी ही पानी फैल गया था जिससे रामनगर तहसील के सैकड़ो गांव जलमग्न हो गए थे,उस समय एल्गिन ब्रिज के केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 107.616mt दर्ज किया गया था जो की सबसे ज्यादा था।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558773
Total Visitors
error: Content is protected !!