Naradsamvad

[post-views]

डीसीएम, पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत,घंटों कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पिकअप चालक को निकाला बाहर

 

 

डीसीएम की जोरदार टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे

स्टेरिंग पर ही पिकअप चालक ने तोड़ा दम

 

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज 
रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत शनिवार की रात्रि 10:00 बजे लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच 927)पर एक पिकअप यू पी 40 बी टी 1206 जो बाराबंकी की तरफ से बहराइच जा रही थी,वहीं दूसरी तरफ से डीसीएम यू पी 30 टी 8954 जो बहराइच की तरफ से लखनऊ तेज रफ्तार में आ रही थी, चौकाघाट से कुछ दूरी पर लहड़रा ग्राम जाने वाले मोड के पास हाइवे पर दोनों वाहनों में आमने-सामने से जोरदार भींसड टक्कर हो गई,जिसमें पिकअप चालक ननकू पुत्र मोल्हे निवासी नगर थाना कोतवाली बहराइच की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई।एक्सीडेंट इतना भयानक था की पिकअप चालक ने स्टेरिंग वाले स्थान पर ही चिपक कर दम तोड़ दिया।घंटों मशक्कत के बाद रामनगर पुलिस टीम ने पिकअप वाहन के आगे के हिस्से को काट कर मृतक को बाहर निकाला गया। दर्दनाक एक्सीडेंट होने की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ लंबा-लंबा जाम लग गया रात्रि से सुबह के 5:00 बजे तक पुलिस ने भारी मेहनत मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया।कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे ने बताया वादी की तहरीर पर पंचायतनामा भरकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पिकअप वा डीसीएम को पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1616150
Total Visitors
error: Content is protected !!