रामनगर बाराबंकी।जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश की गरीब जनता के लिए फ्री अन्न योजना सहित तमाम तरह की योजनाओं के साथ-साथ में उन्हें सहूलियत प्रदान कर रहे हैं।इसके बावजूद कोटेदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं क्योंकि ऐसा एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर सरकारी राशन की दुकान पर कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाली चीनी में कोटेदार के द्वारा यूरिया खाद मिलाकर कार्ड धारकों की आंखों में धूल झोंककर उन्हें चीनी वितरित कर दिया गया।कार्ड धारक जब चीनी लेकर घर पहुंचें तो देखा कि इसमें यूरिया खाद मिली है।जिसके बाद कार्ड धारकों ने इसका विरोध कर इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।बता दें पूरा मामला रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नहामऊ का है, जहां घनश्याम गुप्ता सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं।वहा पर राशन कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा प्रदान किए जाने वाला मुफ्त राशन तो वितरित किया जाता है।लेकिन कोटेदार घनश्याम गुप्ता के द्वारा राशन में वितरित होने के लिए आई चीनी में यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर मिलावट देखी गई। कार्डधारक जब कोटेदार ने चीनी लेकर अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शक्कर में तो यूरिया खाद मिली हुई है।इसका विरोध कर कार्डधारकों ने हंगामा कर कोटेदार का जमकर विरोध किया।कार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार की मनमानी चरम पर है।शक्कर में यूरिया खाद मिलाकर वह हम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।कोटेदार के विरुद्ध कार्ड धारक सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।वहीं इस संबंध में बाराबंकी जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है।सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है।पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।