पवन तनय संकट हरन मंगल मूर्ति रूप राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप।
कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।ज्येष्ठ माह के आखरी चौथे बड़े मंगलवार को तहसील रामनगर क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जगह जगह समाजसेवियों के द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ कर हवन पूंजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।गणेशपुर मोड़ के पास शुक्ला परिवार व शिव शक्ति ट्रेडर्स के द्वारा शुक्ला मार्केट में समाजसेवी रामकुमार शुक्ल, के के शुक्ल ,अनुपम शुक्ल,उत्तम वर्मा के द्वारा सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कर विधि विधान से पंडित दुर्गा दयाल मिश्र ने हवन पूंजन कराया।उसके उपरांत भंडारे का प्रसाद बूंदी,शरबत,कढ़ी चावल पानी के बताशे का भोग लगाकर हजारों लोगों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।इसी भंडारे में रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक,एडवोकेट अनिमेष मिश्र,पूर्व सभासद पवन कुमार ओझा,व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि कांत पांडे ने भंडारे में हाजरी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।इसी क्रम में ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम लोहटीजई के मोहल्ला
रेलीबाजार के बजरंगबली मंदिर पर छोला चावल पूड़ी सब्जी बूंदी का प्रसाद राजाराम यादव संतराम मास्टर सहित कई अन्य लोगों के सहयोग से भंडारा किया गया।मीतपुर में श्याम जी मिश्र ने अपने आवास पर सुंदर काण्ड का पाठ कर पूड़ी सब्जी शरबत वितरित कर भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री द्वारिका दास ठाकुर द्वारा मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा:
गणेशपुर कस्बा के श्री द्वारिका दास ठाकुर द्वारा मंदिर सेवा समिति गणेशपुर में शाम को पूंजा पाठ कर बजरंगबली जी की रथ शोभायात्रा बड़ी धूम धाम से गणेशपुर से निकाली गई, जो ग्राम रेलीबाजार से होते हुवे मीतपुर लकड़मंडी के रास्ते से पुनः ठाकुर द्वारा मंदिर पहुंची।जिसमे सैकड़ों लोग शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।वही रात्रि में इसी मंदिर पर सरोही झांकी ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकी दिखाई जाएगी।