रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के कटियारा ग्राम में रविवार को सगे भाइयों के मेड विवाद में एक लोग की मौत व पांच लोगों के घायल हो जाने पर रामनगर पुलिस टीम ने सोमवार को मु0अ0सं0- 348/24 धारा 323/302 भादवि में वांछित अभियुक्त कीढीलाल पुत्र रामदीन, हरिश्चन्द्र पुत्र कीढीलाल,भूपेन्द्र पुत्र कीढीलाल निवासी ग्राम कटियारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को बिछलखा मोड़ के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।