सारे काम छोड़ दे 20 मई को वोट दें, मेहंदी प्रतियोगिता हुई आयोजित
कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।सांस्कृतिक क्लब पीजी कॉलेज रामनगर में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और सक्रियता के साथ सहभागिता की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा की प्रेरणा से क्लब की प्रभारी डॉ शैलजा दीक्षित तथा सहयोगी डॉ सरोज कुमारी के कुशल दिशा निर्देशन में इस मेहंदी प्रतियोगिता में शुभि ,शिल्पी, अर्चना, छाया, महक, मुस्कान, शिखा,सोनम, श्रुति, तान्या, गरिमा, सौम्या, अंशिका, शिवांकी,अपेक्षा,आदि ने एक दूसरे की हथेलियां पर सुंदर मेहंदी डिजाइन के साथ मतदान जागरूकता संदेश अंकित करते हुए मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रोफेसर ऋषिकेश मिश्र, डॉ रामकुमार सिंह डॉ केपी सिंह के निर्णयानुसार प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः शिल्पी, शुभि व गरिमा और मुस्कान ने प्राप्त किए। प्रतियोगिता आयोजन में डॉमनोज कुमार सिंह, डॉ संजय तिवारी, अमरजीत सिंह, आलोक राय, गरिमा श्रीवास्तव आदि की सम्मानजनक उपस्थिति रही।