Naradsamvad

ललिता मैया मंदिर व दुर्गा मंदिर से निकाली गई माता जी की भव्य शोभा यात्रा

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
गणेशपुर बाराबंकी। तहसील रामनगर के कस्बा गणेशपुर में रामनवमी के पावन अवसर पर ललिता मैया मंदिर से हजारों भक्त हवन पूजन कर कन्या भोज कराकर।नवमी के शुभ दिन मां दुर्गा की सुंदर शोभायात्रा मंदिर से निकाली गई। यह शोभायात्रा गणेशपुर कस्बा से चलकर ठाकुर द्वारा मंदिर होते हुए, पूर्वी मैया मंदिर ,रेली बाजार के हनुमान मंदिर, लोहटी जई के शिव मंदिर होते हुए मीतपुर के रास्ते से लकड़मंडी के दुर्गा मंदिर पहुंचकर वापस होते हुए ललिता मैया मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। इस अवसर पर ललिता मैया सेवा समिति अध्यक्ष सतीश अग्रवाल कुलदीप गुप्ता विजय गुप्ता दीपू अवस्थी शिवराम गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता अमित गुप्ता रामचंद्र गुप्ता रमेश गुप्ता गोलू गुप्ता विनोद सोनी पिंटू माली पंडित विमल मिश्रा मोहित मिश्रा योगेश सैनी सूरज सैनी सहित तमाम महिलाएं बच्चे रथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसी क्रम में दशमी के दिन लकड़ा मंडी के दुर्गा मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकल गई जिसमें सैकड़ो भक्त डीजे की धुन पर डांस करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल रामनगर रत्नेश पांडे महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873721
Total Visitors
error: Content is protected !!